छात्र संगठन एबीवीपी जोधपुर महानगर की ओर से छात्राओं की आत्मरक्षा के लिए मिशन साहसी नाम से प्रशिक्षण शिविर शुरू किया गया है। इसमें शहर के विभिन्न विद्यालयों और महाविद्यालय में प्रशिक्षित ट्रेनर छात्राओं को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण दे रहे हैं। छात्राओं और महिलाओं के साथ बढ़ती छेड़छाड़ की घटनाआें को देखते हुए ये शिविर आयोजित किये जा रहे हैं।