जोधपुर संभाग के सबसे बड़े मथुरादास माथुर अस्पताल के नवनिर्मित उत्कर्ष कार्डियोथोरेसिक विभाग में पश्चिमी राजस्थान की प्रथम जन्मजात ह््रदय रोग सीसीटीजिए में वाल्व रिप्लेसमेंट की जटिल सर्जरी की गई। मेडिकल कॉलेज सीटीवीएस विभाग अध्यक्ष डॉ सुभाष बलारा ने बताया कि बाड़मेर के 29 वर्षीय जूंजाराम गत 6 महीनों से सांस फूलने और धड़कन की अनियमितता से परेशान थे। जिसके लिए उन्होंने अपने क्षेत्र में चिकित्सा परामर्श लिए परंतु आराम ना मिलने की स्थिति में वह मथुरादास माथुर के कार्डियोथोरेसिक विभाग में भर्ती हुए, जहां उनका पूर्ण स्वास्थ्य परीक्षण और इको कराने के बाद पता चला कि मरीज कंजनाईटली करेक्टेड ट्रांस्पोजिशन ऑफ ग्रेट आर्टरी की जन्मजात हृदय बीमारी से पीड़ित है और उसके बांई तरफ के ए.वी वॉल्व में लीकेज है। जिसके कारण हार्ट फेलियर की तरफ बढ़ रहा है। ऐसे में ऑपरेशन का निर्णय लिया गया। इस जटिल ऑपरेशन को बाईपास मशीन पर किया गया। जिसमें मरीज के लेफ्ट ए.वी वॉल्व को आर्टिफिशियल मैकेनिकल वॉल्व से रिप्लेस किया गया। ऑपरेशन के पश्चात मरीज का इलाज सीटीवीएस आईसीयू में हुआ। वाइटल पैरामीटर्स ठीक होने के बाद मरीज को सीटीवीएस वार्ड में शिफ्ट किया गया और अब वो पूर्णता स्वस्थ है।