शहर के मथुरादास माथुर अस्पताल में मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि जिस युवक को पीटा जा रहा है वो पार्किंग में शराब पी रहा था। इस दौरान वहां से गुजर रहे कुछ लोगों से उसकी नोकझोंक हो गई और ये नोकझोंक मारपीट में तब्दील हो गई। उसके बाद वहां खड़े लोगों ने मारपीट शुरू कर दी। हालांकि ये मामला थाने तक नहीं पहुंचा और ये लड़ाई करने वाले कौन हैं? ये भी स्पष्ट नहीं हो पाया। इस वीडियो ने संभाग के सबसे बड़े मथुरादास माथुर अस्पताल में तैनात पुलिस चौकी के जवानों की कार्यप्रणाली पर सवाल जरूर खड़े कर दिए हैं।