नार्दन जोन इन्श्योरेन्स एम्पलॉईज एसोसिएशन का रोहतक में हुए त्रैवार्षिक अधिवेशन में कर्मचारी नेता जितेन्द्र पारिक को नॉर्थ जोन का सांगठनिक सचिव चुना गया। वहीं मण्डल अध्यक्ष भगवान सिंह गहलोत और सहसचिव जेपी गौड़ को कार्यकारिणी सदस्य मनोनीत किया गया। इस पर एलआईसी शाखा जोधपुर-3 के परिसर में तीनों का अभिनन्दन किया गया। जितेन्द्र पारीक ने कर्मचारियों को भरोसा दिलाया कि उन पर एलआईसी कर्मचारियों ने जो भरोसा जताया है उस पर वे खरा उतरेगें और उनकी समस्याओं के समाधान के लिये हरसंभव प्रयास करेंगे।