यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन ने जोधपुर-पूरी-जोधपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस को बुधवार से एलएचबी रेक से संचालित करने का निर्णय लिया है। मंडल रेल प्रबंधक गीतिका पांडेय ने बताया कि रेल प्रशासन यात्रियों की सुविधा, सुरक्षा और संरक्षा को ध्यान में रखते हुए लंबी दूरी की ट्रेनों को चरणबद्ध तरीके से आईसीएफ की जगह अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त और अधिक आरामदायक एलएचबी रैक से संचालित करने का प्रयास कर रहा है। उन्होंने बताया कि इसके तहत रेल सेवा 20813/20814 जोधपुर-पूरी-जोधपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस सुपरफास्ट 14 दिसंबर से आईसीएफ की जगह एलएचबी रेक से चलेगी। ट्रेन 20813 बुधवार को पूरी से जोधपुर तथा 20814 एक्सप्रेस 17 दिसंबर से प्रस्थान करेगी। ट्रेन में एक सेकंड एसी, पांच थर्ड एसी, नौ स्लीपर व तीन सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे। ट्रेन के आगमन समय, प्रस्थान समय और ठहराव आदि में कोई परिवर्तन नही किया गया है। उल्लेखनीय है कि ट्रेन में नीले रंग वाले कोच को आईसीएफ और लाल रंग वाले कोच को एलएचबी कहते है। एलएचबी रैक में यात्रियों के बैठने की क्षमता ज्यादा होती है और इसकी औसत रफ्तार 160 किमी प्रतिघंटा होती है। इसके अतिरिक्त इसमें समान रखने की जगह भी अपेक्षाकृत ज्यादा होती है।