एसीबी के कार्यवाहक डीजीपी हेमंत प्रियदर्शी जोधपुर पहुंचे। जहां सर्किट हाउस में एसीबी के आला अधिकारियों ने उनकी अगुवाई की। पुलिस कमिश्नर रविदत्त गौड़ और डीसीपी सर्किट हाउस पहुंचे और हेमंत प्रियदर्शी से मुलाकात की। एसीबी में आने से पहले हेमंत प्रियदर्शी इंडो-तिब्बत बॉर्डर पुलिस नई दिल्ली में एडीजी, सीआरपीएफ में आईजीपी, राजस्थान पुलिस एकेडमी के डायरेक्टर, स्टेट फॉरेंसिक साइंस लैबोरेट्री के डायरेक्टर, आर्थिक अपराध, जोन-2, मुम्बई के जॉइंट डायरेक्टर, सीबीआई-एसीआर, भोपाल के जॉइंट डायरेक्टर और डीआईजीपी, राजस्थान स्टेट इंवेस्टिगेशन ब्यूरो के एसपी, एंटी टेररिज्म सेल, सीआईडी-इंटेलीजेंस, जयपुर के एसपी, एंटी टेररिज्म, एसएसबी, जयपुर के एसपी और जयपुर, धौलपुर, जालोर के साथ ही जीआरपी अजमेर के एसपी रह चुके हैं।