जोधपुर पुलिस ने एक बार फिर ऑपरेशन सनराइज चलाते हुए शौक मौज के लिए अवैध हथियार रखने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चार पिस्तौल चार मैगजीन और एक देसी कट्टा बरामद किया है। डीसीपी वेस्ट गौरव यादव ने बताया कि ऑपरेशन सनराइज के तहत विवेक विहार थाना पुलिस ने दो टीमों का गठन कर इस पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया और शौक मौज के लिए अवैध हथियार रखने वाले 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। टीमों ने विवेक विहार जी सेक्टर में रवि भादू को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से दो अवैध देसी पिस्तौल दो मैग्जीन और सेक्टर एफ में कार्रवाई करते हुए रमेश चौधरी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से दो देसी पिस्टल , दो मैगजीन और एक देसी कट्टा बरामद किया है। दोनों आला दर्जे के बदमाश है मुलजिम रवि भादू के विरुद्ध पूर्व में एनडीपीएस एक्ट का मामला दर्ज है। वही रमेश चौधरी के खिलाफ भी आपराधिक प्रकरण दर्ज है अवैध हथियारों को बेचने के फिराक में थे दोनों बदमाशों को दस्तयाब कर आगे का अनुसंधान किया जा रहा है।