ओसियां तहसील के ग्राम पंचायत एकलखोरी में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय जाखडों ढाणी में स्वच्छता की शपथ दिलाई के साथ ही स्वच्छता दौड़ का आयोजन किया गया। सरपंच उषा जाणी, विजयलक्ष्मी बहुगुणा और संग्रामाराम बिश्नोई के नेतृत्व में दौड़ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर किरण छीपा, भाग्यश्री मीणा, ग्राम विकास अधिकारी मूलाराम भाकर, साथीन देवी चौधरी, सुखी बिश्नोई और समस्त स्टाफ मौजूद रहा।