पुलिस कमिश्नरेट के शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र के कंटेनर डिपो में खड़ा ट्रेलर चोरी होने का मामला दर्ज हुआ है। चोरी की पूरी वारदात वहां लगे सीसीटीवी में भी कैद हो गई। पीड़ित राजेंद्र सिंह पुत्र नवरंग सिंह ने थाने में रिपोर्ट देकर बताया कि उनका एक ट्रेलर 5 नवंबर को न्यू पावर हाउस सेवन सेक्टर कंटेनर डिपो के पास से चोरी हो गया। कई दिनों तक तलाश करने के बाद भी ट्रेलर नहीं मिला। इस सम्बन्ध में शास्त्रीनगर थाने में मामला भी दर्ज करवाया। इतने दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक ट्रेलर नहीं मिल पाया है।