सूर्यनगरी इन दिनों धार्मिक नगरी बनी नजर आ रही है। शहर के अलग-अलग स्थानों पर कथा वाचन के आयोजन हो रहे हैं। चौपासनी हाउसिंग बोर्ड 10वें सेक्टर स्थित अपना पार्क में आयोजित की गई श्रीमद भागवत सप्ताह भक्ति ज्ञानयज्ञ की मंगलवार को पूर्णारति हुई। यहां वृंदावन के कृष्ण करूणाकार ने संगीतमय कथा का वाचन किया। कथा के अंतिम दिन बड़ी संख्या में लोग कथा सुनने पहुंचे और पूर्णारति में शामिल हुए।