बाहर रखे केमिकल से भरे ड्रम भी आए चपेट में, कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबूजोधपुर। बासनी औद्योगिक क्षेत्र में कबाड़ी के गोदाम में आज सुबह अचानक से आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया। उस दौरान गोदाम के बाहर दो केमिकल से भरे ड्रम भी रखे हुए थे जो आग की चपेट में आ गए। सूचना मिलने के बाद बासनी और शास्त्रीनगर फायर स्टेशन से फायर ब्रिगेड की गाडिय़ां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग बुझाई। हालांकि गनीमत रही की कोई जनहानि नहीं हुई।फायर ऑफिसर प्रशांत चौहान ने बताया कि आज सुबह करीब आठ बजे डीजल शेड रोड बासनी औद्योगिक क्षेत्र में हड्ड़ी मिल जाने वाले रास्ते पर एक कबाड़ी के गोदाम में आग लगने की सूचना मिली। इस पर बासनी और शास्त्री नगर फायर स्टेशन से फायर ब्रिगेड की गाडिय़ां मौके पर पहुंची और आग बुझाने के प्रयास शुरू किए। गोदाम में कबाड़ी के सामान के साथ टायर ट्यूब भी रखे हुए थे। इसके अलावा गोदाम के बाहर दो केमिकल से भरे ड्रम सहित खाली ड्रम भी रखे हुए थे जिसके चलते आग भी विकराल हो गई। हालांकि समय रहते दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया। आग बुझाने वाली टीम में फायर ऑफिसर हेमराज शर्मा, भोमाराम, अनमोल, राकेश, गौरव, रक्षित बोहरा शामिल थे।