जोधपुर कमिश्नरेट और ग्रामीण की जिला विशेष टीम ने संयुक्त रूप से अपराध रोकने और अपराधियों की धड़पकड़ के लिये अभियान चलाया है। इसके चलते सोमवार को एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। पुलिस लाईन स्थित सरदार पटेल सभागार में हुई इस गोष्ठी में डीसीपी गौरव यादव, डॉ अमृता दुहन, जोधपुर ग्रामीण जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्रसिंह यादव सहित जोधपुर कमिश्नरेट पूर्व और पश्चिम के साथ जोधपुर ग्रामीण की जिला विशेष टीम ने अपने-अपने प्रभारी अधिकारी के साथ भाग लिया। डीसीपी गौरव यादव ने कहा कि डीएसटी टीमों को लगातार आपसी सामंजस्य बनाते हुये सूचनाओं का आदान-प्रदान त्वरित गति से करना चाहिए ताकि अपराधियों में भय बना रहे। ग्रामीण एसपी धर्मेन्द्रसिंह यादव ने सभी टीम सदस्यों को जिले में होने वाले संगठित अपराधों, विभिन्न अपराधिक गैंग्स द्वारा किये जा रहे अपराधों की रोकथाम के लिये प्रभावी कदम के रूप में टीम सदस्यों को आसूचना एकत्रित करने के साथ उनका तकनीकी डाटाबैस तैयार करने और ऐसी गैंग्स और अपराधियों को चिहिन्त किया जाकर उनकी धड़पकड़ करने को कहा।