करूणालय सोशल वेलफेयर फाउंडेशन ने भाट बस्ती सांगरिया-कुडी कच्ची बस्ती में बच्चों के साथ हर्षोल्लास से बाल दिवस मनाया। इस अवसर पर फाउंडेशन की कार्यकारी निदेशक पूनम सिंह ने पंडित जवाहरलाल नेहरु के जीवन एवम उनके द्वारा किए गए मुख्य कार्यो पर विस्तार से प्रकाश डाला। फाउंडेशन की सह निदेशक पूजा वर्मा ने बताया कि पंडित नेहरू एक कुशल राजनेता के साथ-साथ एक महान विचारक, दूर दृष्टिकार आधुनिक भारत के निर्माता भी थे।