समापन समारोह हिन्दू शक्ति महासंगम 24 को गांधी मैदान मेंजोधपुर। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा राष्ट्रव्यापी शौर्य जागरण रथयात्रा शहर में अंतिम दिन पाल गांव पाक विस्थापित बस्ती से गौ पूजन के साथ शुरू हुई जो नंदनवन प्रखंड के हाउसिंग बोर्ड, मसूरिया नट बस्ती, सूंथला, प्रतापनगर केशव नगर होती हुई सूरसागर क्षेत्र में घूमकर रामद्वारा पर सभा के साथ सम्पन हुई।यात्रा प्रमुख विवेक मर्हिषी ने बताया कि यात्रा के दौरान बारिश में भी युवाओं का जोश व क्रेज हर जगह जबरदस्त रहा। हर क्षेत्र में महिला मंडल द्वारा मंदिरों से जल कलशयात्रा निकाली गई तो युवाओं द्वारा आगे बाइक पर भगवा रैली जय श्रीराम उद्घोष के साथ थी। समापन पर महामंडलेश्वर स्वामी रामानंद महाराज के सान्निध्य में हुई सभा को सम्बोधित करते हुए विक्रम राजपुरोहित ने कहा कि देश में युवाओं को बजरंग दल से जुड़ राष्ट्र निर्माण धर्म को प्रबल बनाने में सहयोग करना चाहिए। यह शौर्य यात्रा देशभर के युवाओं को बदलते भारत नवनिर्माण में आहुति देने का अवसर प्रदान करती है।पाल बालाजी से अध्यक्ष हेमन्त शाह के नेतृत्व में युवाओं की टोली ने शुभ्र वेश में भगवा साफे पहन यात्रा की अगुवानी की। राह में लोगो ने बुलडोजर पर चढ़ पुष्प वर्षा स्वागत किया। पाक विस्थापित डॉ. राजकुमार भील के नेतृत्व में बस्ती की महिलाओं ने मंगल गीत गाते हुए यात्रा में हिस्सा लिया। बजरंग दल सह संयोजक हिंमांशु चांडक ने बताया कि समापन समारोह 24 सितंबर को गांधी मैदान में विराट हिन्दू शक्ति महासंगम से होगा। मुख्य वक्ता विहिप केंद्रीय महामंत्री सुरेंद्र जैन होंगे। यात्रा के दौरान कौशल देवासी, हनुमान, धन्नाराम, रामप्रताप, मोहित गुप्ता, महेंद्र जैन, मुकेश जांगिड़, ज्ञानदेव जांगिड़, मुकुल शर्मा, हिना सोनी, रश्मि चौहान, माधवी गहलोत आदि कार्यकर्ता ने सहयोग किया।