केन्द्रीय बारानी कृषि अनुसंधान संस्थान हैदाराबाद के निदेशक डॉ. वी.के. सिंह ने शुक्रवार को काजरी शोध क्षेत्रों का भ्रमण किया। डॉ. सिंह ने कहा कि शहरी क्षेत्रों में पोषक सब्जियों के लिए पॉली हाउस एवं हाइड्रोपोनिक सिस्टम बेहतर मॉडल है। वही घर की छतों पर अपनी मन चाही, आवश्यकता अनुसार टमाटर , खीरा ककड़ी, ब्रोकली सलाद पत्ता आदि विभिन्न सब्जियों का उत्पादन किया जा सकता है जो पोषकता से भरपुर एवं शुद्ध है तथा स्वास्थ्य के लिए लाभदायक भी है। उन्होंनें अंजीर एवं स्ट्राबेरी फलों का जायका भी लिया। उन्होंनें संस्थान के विभिन्न कृषि पद्धतियों के मॉडल को बहुत उपयोगी बताया तथा वैज्ञानिकों के शोध कार्यो को सराहा। काजरी निदेशक डॉ. ओ.पी. यादव ने संस्थान के शोध कार्यो गतिविधियों की जानकारी देते हुआ बताया कि संस्थान द्वारा नवीनतम तकनीकियों का हस्तांतरण गांवों में किया जा रहा है विभिन्न विकसित कृषि मॉडल किसानों को रास आ रहे है और वे इनका उपयोग कर रहे हैं।