कायस्थ कल्याण समिति, जोधपुर का दीपावली स्नेह मिलन समारोह रविवार को हर्षोल्लास से मनाया गया। समारोह में समाज के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं के साथ ही वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान किया गया। गांधी शांति प्रतिष्ठान में आयोजित समारोह की शुरूआत भगवान चित्रगुप्त की सामुहिक पूजा-अर्चना से हुई। इसके बाद समाज के बच्चों, युवाओं और महिलाओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति देकर समां बांध दिया। समारोह में समाज के उन प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया जिन्होंने विभिन्न परीक्षाओं में 80 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित किए है। समारोह में 75 वर्ष और उससे अधिक आयु वाले समाज के वरिष्ठ नागरिकों का भी सम्मान किया गया। राज्य स्तरीय पैरा पॉवर लिफ्टिंग चौम्पियनशिप में गोल्ड मेडल जितने पर मिलन श्रीवास्तव का विशेष सम्मान किया गया। समिति के नये जुड़े सदस्यों का स्वागत करते हुए मंच पर उनका परिचय दिया गया। इस दौरान तंबोला खेल को लेकर जबरदस्त उत्साह देखा गया। वहीं लक्की ड्रॉ के माध्यम से पुरस्कृत भी किया गया। प्रारंभ में समिति अध्यक्ष डॉ. पीयूष सक्सेना ने सभी का स्वगत करते हुए समिति की गतिविधियों की जानकारी दी। अंत में सचिव अजय अस्थाना ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आगामी कार्यक्रमों के बारे में बताया। समारोह में समिति के पदाधिकारियों राजेन्द्र सक्सेना, आशीष श्रीवास्तव, कपिल सक्सेना, संजय अस्थाना, मिलन श्रीवास्तव, राजीव निगम, मुकेश अस्थाना, निरेन्द्र निगम, विशाल श्रीवास्तव, रतन लाल श्रीवास्तव, अविरल सक्सेना, राजेश श्रीवास्तव सहित समस्त पदाधिकारी उपस्थित रहे। एल. एन भटनागर ने समारोह का शानदार संचालन किया गया।