शास्त्रीनगर ए सेक्टर में शादी समारोह के दौरान रात के समय अज्ञात चोरों ने एक साथ तीन कारों के शीशे फोडक़र उसमें रखे दो थैले चुरा लिए। बैग में आर्टिफिशियल ज्वैलरी के साथ कपड़े आदि थे। दो कारों में बैग उड़ाए गए जबकि एक में कुछ नहीं गया। इस बाबत अब शास्त्रीनगर थाने में रिपोर्ट दी गई है। थानाधिकारी जोगेंद्र सिंह ने बताया कि पाल रोड स्थित अमर नगर का रहने वाला रजत पुत्र राजेश जीरावला 6 फरवरी की रात को अपने मित्र की शादी में ए सेक्टर शास्त्रीनगर आया हुआ था। यहां मित्र के घर के पीछे 15-20 कारें खड़ी थी। जब वह शादी से लौट कर वापिस आया तो कार के शीशे फूटे हुए मिले। उसके पास में ही दो अन्य कारों के भी शीशें फूटे हुए थे। थानाधिकारी जोगेंद्र सिंह ने बताया कि एक कार से कोई सामान नहीं गया मगर दो कारों से थैले पार हुए है। जिनमें आर्टिफिशियल ज्वैलरी के साथ कपड़ें आदि थे। घटनास्थल के आस पास कोई कैमरें नहीं लगे है। मगर पुलिस की तरफ से फिलहाल अन्य स्थान पर लगे कैमरों को जांच कर चोरों का पता लगाया जा रहा है। जांच हैडकांस्टेबल कमलेश कुमार को दी गई है।