लूणी क्षेत्र के विवेक विहार थाना अंतर्गत बोरानाड़ा-सालावास मार्ग पर गुरूवार को कार और डम्पर के बीच जबरदस्त भिड़ंत हो गई। इस भिडंत में चार लोग घायल हो गए। विवेक विहार थाना के एएसआई सुखदास ने बताया कि बोरानाड़ा-सालावास मार्ग पर अल्टो कार और डम्पर की आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के आगे का हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया। वहीं कार में सवार चोर लोग घायल हो गए। सभी घायलों को तुरन्त अस्पताल ले जाया गया। वहीं डम्पर चालक मौके से फरार हो गया। दोनों ही वाहनों को क्रेन की सहायता से हटाया गया।