जोधपुर जिले के शेरगढ़ तहसील के सोइंतरा गांव में गुरूवार की रात को ट्रक और कार के बीच भीषण दुर्घटना के बाद कार में आग लग गई। जब तक दमकल या ग्रामीण आग को बुझाते तब तक युवक उसमें जिंदा जल गया और उसकी मौत हो गई। घटना का वीडियो रात में वायरल हुआ। कार बालोतरा की तरफ जा रही थी। जानकारी के अनुसार बालोतरा की तरफ जा रही एक कार गुरूवार की रात में शेरगढ़ मेगा हाइवे पर सोइंतरा गांव की सरहद में सामने से आ रहे एक ट्रक से भिड़ गई। हादसे के बाद कार में भीषण आग लग गई और उसमें सवार उसका चालक जिंदा जल गया। धमाके की आवाज पर ग्रामीण एकत्र हो गए और कार में जिंदा जल रहे चालक का वीडियो बनाया। बाद में उसे वायरल कर दिया। कार में लगी आग को बाद में ग्रामीणों ने अपने स्तर बुझाया। सूचना मिलने पर दमकल वहां पहुंची, तब तक चालक जिंदा जल चुका था। सूचना पर शेरगढ़ पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची।