जोधपुर ग्रामीण पुलिस ने एक स्विफ्ट कार में भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ एमडीएमए बरामद की है। जबकि बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल हुए। लोहावट थानाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस टीम विष्णुनगर साथरी रोड़ पर नाकाबंदी कर वाहनों की चैकिंग कर रही थी। इसी दौरान लोहावट कस्बे की तरफ से एक मारूति सुजुकी स्विफ्ट कार चालक नाकाबन्दीे को तोडते हुए भागने लगा। जिस पर टीम ने सरकारी गाड़ी से पीछा किया तो थोड़ा आगे जाने के बाद ये कार सडक के पास बबूल की झाडियों में फंसकर क्षतिग्रस्त होकर रूक गई। तब वाहन का चालक और एक अन्य साथी गाडी को छोडकर अन्धेरे का फायदा उठाकर भाग गये। अन्धेरा होने के कारण वाहन के चालक और अन्य साथी कीे पहचान नहीं हो पाई। इसके बाद पुलिस ने स्विफ्ट कार की तलाशी ली तो कार में 175 ग्राम अवैध मादक पदार्थ एमडीएमए मिली, जिसको बरामद कर कार को जब्त किया गया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की है।