लूणी कस्बे के विधानसभा मुख्यालाय पर बुधवार को अलवर जिले के बहरोड़ विधायक बलजीत यादव ने अपनी 14 सूत्री मांग को लेकर काले कपड़े पहन कर दौड़ लगाई , यादव ने कस्बे में अपने समर्थकों के साथ युवाओं, किसानों, कर्मचारियों आदि के लिए अपनी 14 सूत्री मांगों को लेकर राज्य सरकार का ध्यान आकर्षित करवाने को लेकर विरोध स्वरूप काले कपड़े पहनकर कस्बे के मुख्य चौराहे से रेलवे स्टेशन तक दौड़ लगाई, इस दौरान ग्रामीणों ने लूणी विधानसभा के मुख्यालय पर पंचायत समिति जो फिलहाल जोधपुर में चल रही हैं। सहित कई अन्य विभाग न होने की बात कही ,जिस पर यादव ने इस मुद्दे को भी विधान सभा तक पहुंचाने की बात कही। इस दौरान जगह-जगह विधायक यादव का माला पहनाकर स्वागत किया गया।