मुख्यमंत्री अशोक गहलोत गृहनगर दौरे के दौरान कीर्ति नगर पहुंचे और पिछले दिनों हुए सिलेण्डर ब्लास्ट हादसे के पीड़ितों से मिलकर ढांढस बंधाया। मुख्यमंत्री ने कहा कि, राज्य सरकार दुख की घड़ी में हर समय साथ है। सरकार की ओर से आर्थिक सहायता दी गई है और आगे भी जो भी मदद की जरूरत होगी, वो की जाएगी। इस दौरान प्रभारी मंत्री डॉ सुभाष गर्ग सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि भी उनके साथ थे।