जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट के कुड़ी पुलिस थाना परिसर में आमजनों की सुरक्षा को लेकर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित कर जागरूकता अभियान चलाया गया। राजस्थान सरकार और राजस्थान पुलिस द्वारा आमजनों की सुरक्षा को लेकर पुलिस सदस्य, सीएलजी सदस्य, महिला सुरक्षा सखी आदि को कुड़ी थाना प्रभारी सुमेरदान चारण के नेतृत्व में जयपुर से आई टीम द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। उन्होंने बताया कि सड़क सुरक्षा, हार्टअटैक, आग, बिजली आदि की दुर्घटना की रोकथाम एवं घटना घटित होने पर प्राथमिक उपचार एवं बचाव संबंधित अलग-अलग तरीके बताकर प्रशिक्षित किया गया।