जोधपुर में आयोजित कामीसामा राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में राजस्थान सहित विभिन्न राज्यों के करीब 450 खिलाड़ियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में राजस्थान के खिलाड़ियों ने सर्वाधिक पदक जीतकर प्रथम स्थान हासिल किया। हरियाणा की टीम दूसरे और उत्तर प्रदेश की टीम तीसरे स्थान पर रही। प्रतियोगिता के अंडर 6 वर्ष कुमिते में जोधपुर के 3 वर्षीय हुद-बिन-साहिल ने स्वर्ण पदक जीतकर जोधपुर का नाम रोशन किया। उसकी दादी शहनाज खान ने बताया कि, हुद-बिन-साहिल ने इसके लिए पूरी तैयारी की थी। समापन अवसर पर शहर विधायक मनीषा पंवार ने विजेताओं को पुरस्कृत किया।