न्यू चांदपोल रोड़ स्थित संत अजनेश्वर आश्रम में बुधवार को भगवान श्रीकृष्ण के जयकारे गूंजे। अवसर था संत तुलसीदास महाराज की बरसी महोत्सव के उपलक्ष में संत शांतेश्वर महाराज के सानिध्य में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा का वाचन का। यहां बुधवार को कृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया। इस दौरान व्यासपीठ पर वृंदावन के संत रविनंदन शास्त्री सहित उपस्थित श्रोता पीले वस्त्र धारण किये हुए थे। संगीतमय कथा के प्रसंगों पर उपस्थित श्रोता भाव विभोर हो गये। कथा का डेन नेटवर्क के चैनल नंबर 156 और 24 प्लस न्यूज चैनल के यू-टयूब पर सीधा प्रसारण किया जा रहा है।