केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल मंगलवार को एक कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए जोधपुर आए। उन्होंने हाल ही में बीकानेर जिला कलेक्टर को कार्यक्रम से बाहर निकालने को लेकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को लेकर कहा कि सरकार के नुमायदां द्वारा जिला कलेक्टर को बाहर निकालने की घटना दुखद है। मेघवाल ने कहा कि ऐसा लग रहा है कि सरकार अल्पमत में चल रही है। उन्होंने कहा कि सरकार का एक क्राइसिस होता है। यह भी एक क्राइसिस है।