केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री और जोधपुर सांसद गजेन्द्र सिंह शेखावत रविवार को गृहनगर प्रवास पर रहे। इसके तहत उन्होंने विभिन्न कार्यक्रमों और शोक सभाओं में शिरकत की। केंद्रीय मंत्री और जोधपुर सांसद गजेन्द्र सिंह शेखावत ने चौपासनी हाऊसिंग बोर्ड सेक्टर 15 स्थित पंचमुखी महादेव मंदिर पार्क के जीर्णोद्धार कार्य का शिलान्यास किया। नगर निगम दक्षिण के वार्ड 18 के पार्षद विक्रम सिंह पंवार ने बताया कि इस अवसर पर महापौर वनीता सेठ, भाजपा शहर जिलाध्यक्ष देवेंद्र जोशी, उपाध्यक्ष राजेन्द्र पालीवाल सहित स्थानीय भाजपा नेता और आमजन मौजूद रहे। यहां केंद्रीय मंत्री का पारम्परिक रूप से स्वागत किया गया। केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेताओं ने यहां जीर्णोद्धार कार्य का विधिवत रूप से पूजा अर्चना की। इस अवसर पर पार्षद सुमन सेन, महेश परिहार, सुमेर सिंह, सुनील सम्भवानी के साथ ही 15 सेक्टर विकास समिति के अध्यक्ष कमल किशोर जसमतिया, पूर्व अध्यक्ष जुगल किशोर माथुर भी मौजूद रहे।