शेरगढ़ के भूंगरा गांव में हुए हादसे में घायलों की कुशलक्षेम पूछने केंद्रीय मंत्री और जोधपुर सांसद गजेंद्रसिंह शेखावत महात्मा गांधी अस्पताल पहुंचे। उन्होंने घायलों से मुलाकात कर हादसे के बारे में जानकारी ली। वहीं चिकित्सकों को उपचार के लिये आवश्यक दिशा निर्देश दिए। शेखावत ने कहा की ये समय प्रार्थना करने का है, घायलों की जान बचाने का है। सीएम अशोक गहलोत भी यहां पहुंचे इसके लिए उन्हें धन्यवाद। इलाज के लिए जो भी जरूरत होगी, उसके लिए वे पूरी सहायता करेंगे। इस पूरी घटना को लेकर उन्होंने पीएमओ को भी जानकारी दी है। उन्होंने यहां से डिटेल मांगी है। पीएम रिलीफ फंड से आर्थिक सहायता दिलाने की कोशिश की जा रही है। इस दौरान जोधपुर जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता, एमजीएच अधीक्षक डॉ राजश्री बेहरा, भाजपा शहर जिलाध्यक्ष देवेन्द्र जोशी भी मौजूद रहे।