केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने मंगलवार को पचपदरा में निर्माणाधीन रिफाइनरी का निरीक्षण कर यहां चल रहे कार्य का जायजा लिया। केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री ने यहां एचपीसीएल कम्पनी के अधिकारियों से वार्ता कर कार्य की समीक्षा की। साथ ही प्रोजेक्ट को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिये। इस दौरान केंद्रीय कृषि एंव किसान कल्याण मंत्री और बाड़मेर जैसलमेर सांसद कैलाश चौधरी मौजूद रहे। मीडिया से बात में केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर निशाना साधा और कहा कि रिफाइनरी के मामले में राज्य सरकार राजनीति रोटियां नहीं सेके। केंद्रीय मंत्री ने विश्वास दिलाया की रिफाइनरी का काम शीघ्र पूरा होगा। इसके बाद यहां हजारों युवाओं को रोजगार मिलेगा। वहीं राजस्थान विकास के नये आयाम छुयेगा। केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने राजस्थान में पेट्रोल पदार्थों की दरों पर भी सवाल उठाये उन्होने कहा कि हरियाणा से राजस्थान में 16 रूपये पेट्रोल मंहगा है वहीं डीजल 8 रूपये मंहगा है।