केंद्रीय विद्यालय सीमा सुरक्षा बल जोधपुर में बुधवार को स्काउट गाइड के तत्वाधान में चिंतन दिवस-2023 मनाया गया। विद्यालय प्राचार्य डॉ. राकेश व्यास ने बताया कि प्रतिवर्ष की भांति 22 फरवरी को स्काउट गाइड के संस्थापक लॉर्ड बेडेन पाँवल का जन्म दिवस चिंतन दिवस के रूप में धूमधाम से मनाया जाता है। विद्यालय के एन.सी.सी. एवं स्काउट गाइड द्वारा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मदनसिंह राठौड़, महानिरीक्षक, एस.टी.सी., बीएसएफ की अगवानी की गई। मुख्य अतिथि महोदय द्वारा ध्वजारोहण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। विद्यालय की नन्ही मुन्नी बालिकाओं द्वारा समूह गीत चंदन है इस देश की माटी….. ने सभी को भावविभोर कर दिया तथा समूह नृत्य मेरा देश रंगीला….. ने सबका मन मोह लिया। विद्यालय में इस अवसर पर श्रमदान का आयोजन किया गया।