मंडोर मंडी में एक व्यापारी के कोल्ड स्टोरेज से काली मिर्च के लाखों के कट्टे चोरी हो गए। जांच पड़ताल में सामने आया कि इसमें उसके मुनीम और टैक्सी चालकों का हाथ हो सकता है। इस पर अब पीडित व्यापारी ने महामंदिर थाने में रिपोर्ट दी है। सीसीटीवी फुटेज से पता लगाने के साथ पुलिस अब मुनीम और टैक्सी चालकों से पड़ताल में जुटी है।
——— महामंदिर पुलिस थाने में पावटा द्वितीय पोलो में जैन धर्मशाला के पास में रहने वाले चंद्रदेव पुत्र गणपत सिंह की तरफ से केस दर्ज करवाया गया। इसमें बताया कि वह मंडोर मंडी में गणपति कोल्ड स्टोरेज आया है। यहां के कर्मचारियों ने बताया कि स्टोर से कालीमिर्च के कुछ कट्टे कम है। तब सीसीटीवी फुटेज आदि जांचे गए। अगस्त से लेकर अब तक कोल्ड स्टोरेज से 27 कट्टे काली मिर्च के चोरी हो चुके है। प्रत्येक कट्टे में 30 किलो कालीमिर्च आती है। कालीमिर्च की अनुमानित कीमत लाखें रूपए है। रिपोर्ट में परिवादी ने अपने मुनीम, दो टैक्सी चालक इरफान एवं जाकिर पर इसका संदेह जताया है। फिलहाल महामंदिर पुलिस इसमें जांच कर रही है।