कौम अब्बासियान का 28वां सामूहिक विवाह समारोह शिप हाउस रोड स्थित कायमखानी हॉस्टल परिसर में आयोजित किया गया। इसमें 24 जोड़े हमसफर बने। विवाह समारोह में राज्य पशुधन बोर्ड के चैयरमेन राजेन्द्र सिंह सोलंकी, शहर विधायक मनीषा पंवार, महपौर उत्तर कुन्ती परिहार, उपमहापौर उत्तर अब्दुल करीम जॉनी, शहर कांग्रेस जिलाध्यक्ष सलीम खान, नरेश जोशी, प्रोफेसर अय्यूब खान सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे। सामूहिक शादी कमेटी के संयोजक उस्ताद यासीन मोहम्मद ने सामूहिक विवाह को आज की सबसे बड़ी जरूरत बताया।