शहर के विवेक विहार इलाके के सेक्टर-के में रेल पटरियों से कुछ दूरी पर सोमवार सुबह एक बालक का क्षत विक्षत हालत में शव मिला। शव का ऊपर का हिस्सा गायब था। पुलिस प्रथम दृष्टया ट्रेन से बालक के गिरने का मान रही है। मौके पर एफएसएल टीम को बुलाया गया। —- पुलिस उपायुक्त पश्चिम गौरव यादव ने बताया कि सुबह सूचना मिली कि विवेक विहार में सेक्टर के स्थित रेलवे ट्रेक से कुछ दूरी पर एक बच्चे का शव पड़ा है। इस पर विवेक विहार थानाधिकारी दिलीप खदाव वहां पहुंचे। मामला संदिग्ध लगने पर उच्चाधिकारियों को सूचना दी गई। तब एसीपी बोरानाडा जय प्रकाश अटल वहां पहुंचे। डीसीपी वेस्ट यादव ने बताया कि प्रथम दृष्टया प्रतीत होता है कि ट्रेन से कटा है और दो हिस्सों बंट गया है। नीचे का हिस्सा मिला है मगर ऊपरी हिस्सा नहीं मिला है। जिसकी भी तलाश की जा रही है।