शहर के निकटवर्ती डांगियावास स्थित मौजा खारीकलां गांव में दो दिन पहले खनन लीज होल्डर और ग्रामीणों के बीच उपजे विवाद के बाद पुलिस ने 17 लोगों को शांति भंग में पकड़ा था। बवाल होने पर ग्रामीणों की तरफ से दो और लीज होल्डर ठेकेदार की तरफ से एक केस दर्ज करवाया गया था। पुलिस ने तीन प्रकरण दर्ज कर जांच के बाद गुरूवार को 11 लोगों को मुकदमे में गिरफ्तार कर लिया। ग्रामीणों को जेल भिजवाया गया जबकि अन्य गिरफ्तार लोगों को शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया गया।
———– थानाधिकारी कन्हैयालाल ने बताया कि एक प्रकरण में ग्रामीण 72 वर्षीय मांगीलाल जाट, नाथूराम गुर्जर और चेतन गुर्जर को गिरफ्तार कर जेल भिजवा दिया गया। जबकि दूसरे प्रकरण में खननकर्मियों में से आकाश दीप चौहान, धर्मप्रीत सिंह, आकाशदीप, बंशीलाल उर्फ वंश, मोहन मेघवाल, प्रकाशराम, अमृतपालसिंह, सुमित उर्फ सनी को गिरफ्तार किया गया है। इन्हें शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। इनके पास से एक गेटवे गाड़ी को भी जब्त किया गया। गौरतलब है कि मंगलवार की सुबह खनन लीज होल्डर एवं ग्रामीणों के बीच में खारीकलां गांव में विवाद हो गया था। जिसके बाद ग्रामीणों में आक्रोशित होकर 7 वाहनों में आग लगाने के साथ लीज होल्डर के कैंप को भी जला दिया गया था। जिस पर पूरे गांव में तनाव व्याप्त हो गया था। पुलिस ने बाद में 17 लोगों को शांति भंग में पकड़ा था। तीन केस दर्ज भी हुए।