बजट से पूर्व खान विभाग निदेशक उदयपुर जिलावार खनन संगठनों से खनन क्षेत्रों की समस्याओं और उनके समाधान के लिए सुझाव मांग रहा है। जिसमें जोधपुर पत्थर उद्योग संघ से प्रवीण कच्छवाह और अरविंद गहलोत ने प्रतिनिधित्व किया। खान निदेशक उदयपुर ने जोधपुर के क्वारी लाइसेंस धारकों की सभी समस्याओं और सुझाव को ध्यान में रखते हुए जल्द ही जारी होने वाली खनन नीति में क्वारी धारकों को राहत देने का आश्वासन दिया।