खिंदाकौर में इन दिनों भागवत कथा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। सियाराम सेवा समिति की मेजबानी में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के तीसरे दिन कथा वाचक संत सीयाराम महाराज ने कहा कि मनुष्य को मनु की संतान बताया, कथा को आगे बढ़ाते हुए श्री कृष्ण ने किस तरह से दुर्योधन के मेवे त्याग कर विदुर के घर जल पान ग्रहण किया प्रसंग को विस्तार पूर्वक समझाया। सबसे ऊंची प्रेम सगाई के प्रसंग को सुनकर श्रोता झूमने पर मजबूर हो गए।