यदि आप जोधपुर की सड़कों पर निकल रहे हैं तो जरा सावधान ऐसा हम आपको इसलिए कह रहे हैं क्योंकि शहर की सड़कें जगह-जगह खुदी पड़ी है तो कहीं सीवरेज के ढक्कन और खुले पड़े नाले हादसे का इंतजार कर रहे है।
इस बात को आगे बढ़ाएं उससे पहले इस हादसे के बारे में जान लीजिएगा ये हादसा हुआ है एम्स रोड पर। जहां एक युवक सड़क पर खुले पड़े गड्ढे में गिर गया। ये तो गनीमत रही कि इस युवक को ज्यादा चोट नहीं आई लेकिन जिस तरीके से हादसा हुआ उसे देखकर लग रहा था कि मानो इसी वक्त की जिंदगी बचना मुश्किल था। सड़क से गुजर रहे लोगों ने तुरंत इस युवक को संभाला और उसकी बाइक को गड्ढे से बाहर निकाला। युवक को ज्यादा चोट नहीं आई इसके चलते वो इस बात से संतुष्ट था कि उसकी जिंदगी बच गई। दरअसल जोधपुर में सड़कों का हाल बेहाल है और जगह-जगह सीवरेज के ढक्कन और खुले पड़े नालों के चलते इस तरीके के हादसे अब आम हो चुके है। इसलिए आपसे गुजारिश है कि जब भी सड़कों पर निकले तो जरा संभल कर निकले।