मदरसा क्रिसेन्ट पब्लिक सीनियर सैकेण्डरी स्कूल में गत सप्ताह आयोजित हुए खेलकूद सप्ताह के विजेता प्रतिभागियों के लिए स्कूल परिसर में आयोजित समारोह में पुरस्कृत किया गया। विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं में विजेता रहे 57 छात्र-छात्राओं को मुख्य अतिथि मारवाड़ मुस्लिम एज्यूकेशनल एण्ड वेलफेयर सोसायटी के महासचिव निसार अहमद खिलजी, मौलाना आज़ाद यूनिवर्सिटी के डिप्टी रजिस्ट्रार मोहम्मद अमीन व मदरसा मौलाना आज़ाद अपर प्राइमरी स्कूल की प्रिंसीपल फरजाना चौहान ने प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया। स्कूल सीनियर प्रिंसीपल शबाना टाक ने बताया कि स्कूल के नर्सरी से कक्षा सातवीं तक के 500 से अधिक नन्हें-मुन्नें छात्र-छात्राओं ने म्यूजिकल चेयर, लेमन स्पून रेस, थ्री लेग रेस, सामान्य दौड़, बाधा दौड़ सहित विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं में उत्साह से भाग लिया।