चिकित्सा विभाग की ओर से आयोजित किये गये खेल महोत्सव-2023 में महात्मा गांधी अस्पताल की तरफ से भाग लेने वाले खिलाड़ियों का सम्मान किया गया। इस दौरान सारी टीमों के जीते हुए खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र और जीते हुए खिलाड़ियों और कप्तान को माला साफा पहनाकर सम्मान किया। खेल महोत्सव में महात्मा गांधी अस्पताल की टीम महिला रस्सा कसी में विनर रही, महिला कबड्डी में उपविजेता, गोला फेंक महिला में प्रथम, 100 मीटर महिला में प्रथम रही। साथ ही साथ अगले साल आयोजन का जिम्मा महात्मा गांधी अस्पताल ने लिया। इस अवसर पर एमजीएच अधीक्षक डॉ राजश्री बेहरा, खेल महोत्सव के अध्यक्ष सुरेंद्र पाल चौधरी, आरएनए अध्यक्ष पीयूष ज्ञानी, नर्सिंग अधीक्षक अन्नपूर्णा छंगाणी, इकबाल एच कायमखानी, नर्सिंग स्कूल प्रधानाचार्य मोहमद साबिर मौजूद थे।