बासनी रामेश्वर नगर में गणेश मित्र मंडल की ओर से आयोजित भागवत कथा में नानीबाई को मायरो का रविवार को समापन हुआ। वहीं कथा वाचन के दौरान रूकमणी विवाह और महाभारत में श्रीकृष्ण के गीता उपदेश पर प्रवचन दिया गया। गौसेवार्थ आयोजित कथा वाचन की पूर्णारति अवसर पर गणेश मित्र मंडल की ओर से गौसेवा के लिए 25 हजार की राशि भेंट की गई।