जोधपुर के खुड़ियाला गांव में दस दिन पहले बहुत ही दर्दनाक घटना घटित हुई थी जिसमें मेरिया गांव के 13 वर्षीय इंद्राराम भील का करंट लगने से देहांत हो गया था। इंद्राराम के पिता रेवन्तराम भील सिलिकोसिस रोग से पीड़ित है और उनके बच्चे भी छोटे है। इनके रहने के लिए मकान भी नहीं है। परिवार की दशा को देखते हुए जगमालसिंह मेरिया ने सोशल मीडिया पर मुहिम चलाई। इसमें परिवार की मदद करने के लिए आग्रह किया। जिसके तहत 88 हजार रुपए नगद और बैंक अकाउंट में 20 हजार रुपये राशि जमा हुई। इसमें गांव के सभी ग्रामीणों और भामाशाह जितेंद्रसिंह मेरिया का सहयोग रहा। ये सहयोग राशि रेवन्तराम को सुपुर्द की गई। इस पर रेंवतराम ने सभी का आभार जताया।