शहर के युवा गायक संगीतकार अजय पुरोहित के नए भजन को यूटयूब पर रिलीज किया गया है। ‘मारी लाज राखो गिरधारी’ इस भजन का शानदार फिल्मांकन किया गया है। इसमें मुख्य अभिनय अनिरुद्ध शर्मा, माधव पुरोहित, गणपत सांखला, प्रफुल जैन, रोहित वर्मा, शुभम जोशी ने किया। रिलीज होने के बाद से भजन को यूट्यूब पर काफी पसंद किया जा रहा है।