गायों की सेवा के लिये कई संस्थाएं और संगठनों के आगे आने का सिलसिला जारी है। गौ सेवार्थ परिवार की तरफ से चांदपोल स्थिति राधारानी गौशाला में हरे चारे की व्यवस्था की गई साथ ही स्वच्छता के लियेे सफाई अभियान चलाया गया। संगठन के अध्यक्ष भवदीप शर्मा ने बताया की हर रविवार को गौ सेवार्थ दिवस के रूप में मनाया जाता है। संस्थान पदाधिकारियों ने बताया कि गायों की सेवा ही सबसे बड़ी सेवा है। ऐसे में सभी को इसमें अपना योगदान देना चाहिये।