दहेज के लिए वे मेरी बेटी को परेशान करते थे। उसके साथ मारपीट करते थे और एक दिन उन्होंने उसे जहर खिला दिया। ये कहना है जोधपुर के पावटा सी रोड निवासी हरीश चन्द सांखी का, जिनकी बेटी का बुधवार को मथुरादास माथुर अस्पताल में लंबे इलाज के बाद निधन हो गया। दरअसल 13 साल पूर्व मीनाक्षी का विवाह पीपाड़ निवासी हरिश जाजड़ा के साथ हुआ था। लेकिन शादी के बाद से ही उसे दहेज के लिए परेशान किया जाने लगा। मीनाक्षी के पिता का कहना है कि उन्होंने कई बार समाज के गणमान्य लोगों को साथ ले जाकर समझाया। लेकिन वे नहीं माने और उन्होंने उसे परेशान करने की मानो ठान ली थी। कुछ दिनों पूर्व उन्होंने मीनाक्षी के साथ मारपीट की और फिर उसे जहर खिला दिया। मीनाक्षी की तबीयत खराब होने की सूचना उन्हें मिली तो वे मीनाक्षी के पास पहुंचे। मीनाक्षी की हालत गंभीर होने के चलते पीपाड़ अस्पताल से उसे जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल रेफर करने के लिए लिखा गया। लेकिन परिजन निजी अस्पताल में उसे दिखाकर वापस पीपाड़ ले गए। तबीयत ज्यादा खराब होने पर उसे मथुरादास माथुर अस्पताल भर्ती करवाया गया और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। परिजनों ने मथुरादास माथुर अस्पताल की मोर्चरी में धरना दिया और आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की। परिजनों का कहना है कि जब तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया जाता तब तक वे शव नहीं उठाएंगे।