पांडव सेना संस्थान की ओर से गीता जयंती पर 3 दिसंबर को गीता भवन में गीता जयंती महोत्सव का आयोजन किया जायेगा। कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन महामंडलेश्वर डॉ स्वामी शिव स्वरूपानन्द सरस्वती के सानिध्य में बड़ा रामद्वारा के महंत रामप्रसाद महाराज और कबीर आश्रम के डॉ रूपचंद दास महाराज की मौजूदगी में किया गया। पांडव सेना संस्थान के अध्यक्ष जेठाराम सुथार, सचिव विजय रामावत, एडवोकेट विजय शर्मा, एडवोकेट पुखराज जांगिड भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।