लूणी क्षेत्र के गुड़ा विश्नोइयांन में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान 2023 के अंतर्गत 18 वर्ष और 17 प्लस आयु वर्ग के मतदाताओं का अधिकाधिक पंजीयन करने को लेकर स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। इसके माध्यम से मतदाताओं को अधिकाधिक मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिये प्रेरित किया गया। साथ ही नये मतदाताओं को लोकतंत्र के नवीन आधार हैं इनको अधिकाधिक संख्या में मतदाता सूची में पंजीयन कराने को कहा गया।