पाक विस्थापित माली समाज ने अपने गुरू दादा शिवगर स्वामी मंदिर के लिए नारियल भूमि पूजन किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में सिंध माली समाज के लोग मौजूद रहे। मसूरिया स्थित भीड़ भजन बालाजी मंदिर के गादीपति वेदहीवल्लभाचार्य महाराज के सानिध्य में मंदिर का नारियल पूजन किया गया। इस उपलक्ष में भजन संध्या और प्रसादी वितरण का आयोजन किया। मंदिर निर्माण के लिए पाक विस्थापित माली समाज के दानदाताओं ने अपना सहयोग दिया।