राज्य सरकार की ओर से सरकारी विद्यालयों के स्टूडेंट्स के लिये बाल गोपाल योजना और पोशाक वितरण योजना शुरू की गई है। इसके तहत सरकारी विद्यालयों में अध्ययनरत स्टूडेंट्स को स्कूल ड्रेस का वितरण किया जा रहा है। सूरसागर स्थित राजकीय माध्यमिक विद्यालय गेवा में योजना के तहत सोमवार को विद्यार्थियों को निशुल्क स्कूल की पोशाक वितरित की गई। इस दौरान कांग्रेस नेता प्रोफेसर अयूब खान, जगदीश सांखला, क्षेत्रीय पार्षद विशाल सांखला और स्कूल शिक्षक उपस्थित रहे।