प्रदेश में मंगलवार को एनआईए ने जोधपुर सहित 23 शहरों में छापेमारी की। एनआईए ने ये छापेमारी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से जुड़े के ठिकानों पर की। एनआईए की टीम ने जोधपुर शहर और ग्रामीण क्षेत्र में सर्च अभियान चलाया। सूत्रों से मिल रही है जानकारी के अनुसार बालेसर क्षेत्र में रहने वाले कैलाश मांजू के ठिकानों पर एनआईए ने कार्रवाई की है। एनआईए लॉरेंस विश्नोई से जुड़े बदमाशो की संपत्ति से लेकर हथियारों तक की भी जानकारी ले रही है। कॉल रिकॉर्ड्स के आधार पर अलग-अलग टीमें ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में सर्च अभियान चला रखा है। एनआईए की टीम मंगलवार को वीतराग सिटी पहुंची यहां हार्डकोर अपराधी कैलाश मांजू का फ्लेट है। पिछले दिनों एक फरवरी को वीतराग सिटी के बाहर फायरिंग हुई थी। इसमें राकेश मांजू गंभीर रूप से घायल हो गया था। राकेश मांजू इस फ्लेट में रहता है। एनआईए की टीम को लॉरेंस गैंग से कनेक्शन की जानकारी मिली है। इसको लेकर उसके फ्लैट और गांव में एनआईए की टीम ने सर्च किया। बालेसर थाना पुलिस ने बताया कि एनआईए की टीम ने पुलिस जाब्ता मांगा था। हांलाकि सर्च अभियान के बारे में अधिक जानकारी नहीं मिल पाई है।