जिला प्रशासन ने विगत कुछ समय में जोधपुर के कीर्तिनगर और शेरगढ़ के भूंगरा गांव में गैस सिलेण्डर जनित अत्यंत गंभीर और हृदय विदारक हादसों को दृष्टिगत रखते हुए गैस सिलेण्डर जनित हादसों की रोकथाम के लिए जिले के समस्त गैस एजेंसी धारकों को गैस सिलेण्डर आपूर्ति के बारे में विस्तृत निर्देश जारी किए हैं। इसमें कहा गया है कि उपभोक्ताओं को गैस सिलेण्डर आपूर्ति के दौरान विभिन्न जरूरी निर्देशों की पालना अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करें। जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता द्वारा इन सभी एजेंसी धारकों को निर्देश जारी किए हैं कि गैस सिलेण्डर की आपूर्ति के समय सिलेण्डर में गैस रिसाव लीक की पूर्ण जांच की जाए। आवश्यक होने पर उपभोक्ताओं को सिलेण्डर वासर को चेंज करके सिलेण्डर आपूर्ति कराएं। गैस सिलेण्डर आपूर्ति के समय सिलेण्डर में पूर्ण वजन जांच कर उपभोक्ताओं को आपूर्ति करें। गैस सिलेण्डर की आपूर्ति में सिलेण्डर ट्रेकिंग सिस्टम करवाया जाना सुनिश्चित करें ताकि सिलेण्डर सीरियल नम्बर से सिलेण्डर आपूर्ति स्थल का पता लगाया जा सके। गैस सिलेण्डर के वितरण के समय सुरक्षा मानकों एवं आवश्यक दिशा-निर्देशों के पैम्पलेट वितरित किए जाएं।